| भाजपा के कोशी प्रमंडल सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं अरवल के लाल सत्येंद्र कुमार राय | 
अरवल। भाजपा के कोशी प्रमंडल सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं अरवल के लाल सत्येंद्र कुमार राय लगातार जिले के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर अरवल की जनता के लिए अपनी मांग सरकार के सामने रखी है।
गौरतलब है कि सत्येंद्र कुमार राय ने पूर्व में अरवल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग उठाई थी, जिस पर 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री हरि साहनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। यह अरवलवासियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी।
अब उन्होंने चैनल के माध्यम से सरकार से अरवल को शिक्षा का केंद्र (एजुकेशन हब) बनाने की मांग रखी है। उनका कहना है कि अरवल के युवा भी बेहतर शिक्षा और आधुनिक संसाधनों के हकदार हैं। शिक्षा हब बनने से जिले के विद्यार्थियों को बाहर भटकने की जरूरत नहीं होगी और अरवल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि – "मैं अरवल का बेटा हूं और अरवल के विकास के लिए जीवन भर कार्य करता रहूंगा। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अब शिक्षा हब भी अरवल में स्थापित होना चाहिए, जिससे यहां के बच्चे भविष्य की नई उड़ान भर सकें।"
रिपोर्ट सतवीर सिंह 
