कटिहार। कदवा थाना क्षेत्र के कुरसैल पंचायत अंतर्गत कचोरा गांव में गुरुवार देर रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई। अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। घटना में 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, कचोरा निवासी 45 वर्षीय रामकल्याण मंडल अपने पुत्र सुनील कुमार मंडल (12) के साथ घर के बरामदे में चौकी पर सोए हुए थे, जबकि अन्य परिजन घर के अंदर सो रहे थे। गुरुवार रात करीब 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने दोनों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं और बरामदे के साथ घर का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया।
चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज ले जाया गया, जहां से उन्हें कटिहार सदर अस्पताल और फिर भागलपुर बर्न वार्ड रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि अपराधी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।