अरवल। रक्षा बंधन पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पायस मिशन स्कूल प्रांगण में “राखी मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन खेल, कला एवं संस्कृति विभाग, अरवल के सौजन्य से किया गया, जिसका थीम “हर घर तिरंगा” रखा गया था। कार्यक्रम में विभाग की पदाधिकारी सुनैना कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने तिरंगे की थीम पर रंग-बिरंगी व आकर्षक राखियाँ बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। चारों हाउस की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए थीम के अनुरूप राखियों में तीनों रंगों को समाहित किया। छात्राओं की कला व हुनर को देखकर मुख्य अतिथि ने उनकी सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट सतवीर सिंह