इस राज्य में बसों का चक्का जाम, ड्राइवर से लेकर कंडक्टर तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर, जानिए क्या है मांग?
"राज्य के चार प्रमुख परिवहन निगमों के कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है।"
1 min read
हड़ताल की वजह से हजारों बसें डिपो में खड़ी रह गईं और रोडवेज बस अड्डों पर सन्नाटा पसरा रहा। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री घंटों तक बसों का इंतजार करते रहे। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा और प्रयागराज समेत कई शहरों में आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल, कॉलेज और कार्यालय जाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मुख्य मांगें हैं – नियमितीकरण, वेतन विसंगतियों का समाधान, पुराने पेंशन योजना की बहाली और काम के अनुकूल सुविधाएं। कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को लेकर ठोस आश्वासन नहीं देती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।
इस बीच, राज्य सरकार ने हड़ताल को अनुचित बताते हुए कर्मचारियों से तुरंत काम पर लौटने की अपील की है। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत निजी बसों और अन्य साधनों को सेवा में लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह यात्रियों की भारी संख्या के मुकाबले नाकाफी साबित हो रही है।
प्रशासन की ओर से बातचीत की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।