Sosial Media
All Right Reserved Copyright © 2024 RTI BIHAR NEWS
0
News
    Home बिहार समाचार

    बीएलओ एप संचालन हेतु विशेष प्रशिक्षण, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी

    "अरवल। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर कुर्थी प्रखण्ड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुर्थी में बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के फेज 2 के तहत चल रहे "

    1 min read


    अरवल। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर कुर्थी प्रखण्ड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुर्थी में बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के फेज 2 के तहत चल रहे कार्यों की औचक जांच की गई। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप के संचालन हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि मतदाता सूची से संबंधित दस्तावेजों का सफलतापूर्वक अपलोड सुनिश्चित हो सके।

    जिला पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद बीएलओ को स्वयं सरल एवं सहज भाषा में बीएलओ ऐप के संचालन, मतदाता प्रारूप, व दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि 2003 की मतदाता सूची के प्रयोग को पूरी तरह से समाप्त कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 11 दस्तावेजों में से ही दस्तावेज स्वीकार किए जाएं।

    जानकारी के अनुसार, कुर्थी प्रखंड क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन कर 19 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में नए बीएलओ की नियुक्ति की गई है, जबकि पुराने बीएलओ को उन्हें सहयोग देने हेतु तैनात किया गया है। इससे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में गति और पारदर्शिता आएगी।

    जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी कारणवश कोई मतदाता छूट जाता है, तो संबंधित ईआईएसआई एवं बीएलओ सुपरवाइज़र से संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करें।

    यह प्रक्रिया मतदाता सूची के अद्यतन व शुद्धिकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूती मिलेगी।

    रिपोर्ट: सतवीर सिंह 
    टिप्पणियाँ
    Additional JS