खानपुर में हुआ एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। जिले के खानपुर प्रखंड के खतुआहा चकवाखर स्थित उच्च विद्यालय शेरोपट्टी के मैदान में शनिवार को एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के क्रिया कलापों का जिक्र करते हुए कहा कि इनके शासन में बिहार ने तरक्की कर विश्व स्तर पर अपना नाम कमाया है। वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर आम जनताओं के हक के लिए काम किया है, जो लोग माह में 125 यूनिट बिजली खपत करेंगे उन्हें बिजली बिल की कोई राशि नहीं देना पड़ेगा। यही नहीं पूर्व में पेंशन के तौर पर चार सौ रूपया मिलता था, जिसे बढ़ाकर नीतीश कुमार ने ग्यारह सौ रूपया कर दिया जिससे पेंशन धारी नीतीश कुमार के प्रति काफी खुश हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वहीं वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने आगत अतिथियों का पाग और शाल देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक अशोक कुमार मुन्ना, विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, प्रदेश प्रभारी रत्नेश सदा, वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, विधायक लवली आनंद, कहकशां प्रवीण, ई स्मृति कुमुद, जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, प्रो शाहिद हुसैन, प्रो तकि अख्तर, विनोद चौधरी, डॉ दुर्गेश राय, त्रिलोकी सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, शकुंतला वर्मा, अफजाल अहमद उर्फ उजाले, रामप्रीत पासवान, अनंत कुशवाहा, धीरज ठाकुर, शिव शंकर महतो, ठाकुर राजीव कुमार सिंह, मो तौहीद अंसारी उर्फ नन्हें आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नारायण सिंह, जबकि संचालन विजय सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!