समस्तीपुर। जिले के नीम गली वार्ड संख्या 24 निवासी अमृता कुमारी पासवान चुनावी मैदान में कुदने को तैयार हो गई है तथा उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मन बना लिया है। बताते चले कि इससे पूर्व भी अमृता कुमारी पासवान ने मेयर और समस्तीपुर लोकसभा चुनावी मैदान में कुदी थी, इन दिनों चुनाव में उन्हें अच्छी खासी वोट प्राप्त हुई थी, तभी से उनका जिले में पहचान हुई और लोग उन्हें जानने लगे। ज्ञात हो कि अमृता कुमारी पासवान के पति मो जावेद हुसैन एक समाज सेवी हैं तथा वह किसी के पहचान के मोहताज नहीं उन्हें भली भांति लोग जानते और पहचानते हैं। इधर पूछे जाने पर अमृता कुमारी पासवान ने बताया कि मुझे एएमआईएमआई पार्टी से जुड़ गई हूं और ओवैसी जी मुझे समस्तीपुर जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए हामी भर दी है। भावी उम्मीदवार अमृता कुमारी पासवान ने बताया कि जो भी क्षेत्र में आम जनता से मिलने जा रहे हैं उनका भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है।