पायस मिशन स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी

Satveer Singh
0

अरवल। पायस मिशन स्कूल में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

सुबह की असेंबली में बाल वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों ने “जय देव, जयदेव, जय मंगलमूर्ति…” भजन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं सीनियर क्लास की छात्राओं ने गणेश वंदना से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके अलावा वर्ग अष्टम एवं नवम की छात्राओं ने “श्री गणेशा देवा…” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान गणेश को प्रथम पूज्य का दर्जा क्यों प्राप्त हुआ, इसके पीछे की पौराणिक कथा जानना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व हमें बुद्धि, विवेक और संस्कार की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य अरुण कुमार राय, समन्वयक प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा, कविता शर्मा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने उत्साह और भक्ति भाव से सहभागिता की।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!