दिल्ली पब्लिक स्कूल तेजपुरा में गणेश चतुर्थी पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Satveer Singh
0

अरवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल तेजपुरा में गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव का आगाज रंगोली प्रतियोगिता से हुआ। बुधवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपनी सृजनशीलता और कला-कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजा रहा।

प्रतियोगिता में छात्राओं को दो समूहों में बांटा गया था। ग्रुप ‘ए’ में 26 बालिकाएं शामिल हुईं, जिसमें हर्षिता कुमारी प्रथम, आराध्या कुमारी द्वितीय और अनन्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं ग्रुप ‘बी’ में 25 बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें सुरभि उपाध्याय प्रथम, रोशनी कुमारी द्वितीय और सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

निर्णायक मंडली में पांच सदस्य शामिल थे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की रंगोलियों का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को उपहार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर निर्णायक मंडली में अलीशा कुमारी, विवेक कुमार, प्रीति कुमारी, पप्पू कुमार और सौरभ कुमार शामिल रहे। उद्घोषक की भूमिका अलीशा कुमारी ने निभाई।

विद्यालय के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह और उमंग का प्रतीक है। रंगोली प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि डीपीएस तेजपुरा के छात्र-छात्राएं हर कार्य में हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं और उनकी प्रतिभा सराहनीय है।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!