सुशासन अभियान : नीतीश कुमार के 20 साल बेमिसाल, न्याय और विकास हर घर तक पहुँचा

Satveer Singh
0

कुर्था। जदयू प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार "सुशासन का सार, आपके द्वार" अभियान के तीसरे दिन कुर्था विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर हारना, निघवा और मानिकपुर पंचायत के विभिन्न गाँवों में व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने गाँव-गाँव जाकर "न्याय के साथ विकास के 20 साल बेमिसाल" पुस्तिका का वितरण किया तथा सुशासन संदेश से जुड़े स्टीकर चिपकाए।

इस अवसर पर जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से 2025 तक बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति करते हुए प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल की स्थापना की गई और डिग्री व तकनीकी कॉलेजों का विस्तार हुआ। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में मात्र ₹5 प्रतिमाह शुल्क पर पढ़ाई की सुविधा दी गई, जो देशभर में मिसाल है।

उन्होंने आगे कहा कि मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ 67 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है। सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करते हुए गरीब, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 की गई।

युवाओं के लिए कौशल विकास, स्टार्टअप प्रोत्साहन और रोजगार सृजन की दिशा में बड़े कदम उठाए गए हैं। अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य नीतीश कुमार सरकार ने तय किया है, जिस पर अमल की शुरुआत हो चुकी है।

चाँद मलिक ने कहा कि बीते 20 वर्षों में गाँव-गाँव सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की सुविधा पहुँची है। कानून का राज कायम हुआ और अपराध पर नियंत्रण स्थापित हुआ। महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सम्मानजनक भागीदारी मिली है।

कार्यक्रम में जदयू प्रदेश पूर्व सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, जदयू नेता परमानंद सिंह, अहमदपुर हारना पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, निघवा पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह तथा मानिकपुर पंचायत अध्यक्ष राम विशेष कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!