किशनगंज:-मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का असर किशनगंज में व्यापक रूप से दिखाई दिया। महागठबंधन के बंद समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में किशनगंज के बिहार बस स्टैंड के समीप एनएच 27 के मार्ग को बाधित कर चुनाव आयोग और एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कि। वहीसाथ ही दूसरी ओर एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमाम के मौजूदगी में बिहार बंगाल रामपुर चेक पोस्ट पर एनएच 327 के मार्ग को बाधित कर चुनाव आयोग और एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया । बंदी के कारण सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन रुक गया आम जन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। महागठबंधन के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग जिस तरह से मतदाता पुनरीक्षण कार्य करवा रहा है, वह गरीब और वंचित वर्गों को मतदान प्रक्रिया से बाहर करने की साजिश है। उन्होंने मांग की है कि यह प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाए।
बिहार बंद: RJD, कांग्रेस, AIMIM कार्यकर्ताओं ने NH-327E किया जाम, सड़क पर उतरे
जुलाई 09, 2025
0
Tags