Type Here to Get Search Results !

चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, LJP जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने जताई कड़ी नाराज़गी—हमलावर की अविलंब गिरफ्तारी की मांग


अरवल। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को इंस्टाग्राम के माध्यम से बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी देने की घटना पर पार्टी नेताओं में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस धमकी के खिलाफ अरवल जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने इसे "निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए कड़ा विरोध जताया है।

सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि चिराग पासवान को धमकी देने वाला व्यक्ति मिराज इदिरीसी है, जिसने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लेकर यह आपत्तिजनक और आपराधिक हरकत की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के एक सजग प्रहरी और बहुजन नेतृत्व पर सीधा हमला करार दिया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि आरोपी मिराज इदिरीसी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उस पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि कोई और व्यक्ति भविष्य में इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

सत्येन्द्र रंजन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की और कहा कि उन्हें पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस प्रकार के खतरे से उन्हें बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल एक राजनीतिक नेतृत्व पर व्यक्तिगत हमला है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द्र पर भी गहरी चोट है। पार्टी इस पूरे मामले पर सख्त रुख अपनाएगी और जब तक आरोपी पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह मुद्दा उठाती रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies