Crime News: सहूरिया गांव में हथियारबंद डकैती, गृहस्वामी को बंधक बनाकर 55 लाख की लूट – एक डकैत की लाश बरामद

Satveer Singh
0

मधुबनी। अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहूरिया गांव में बुधवार की देर रात हुई भीषण डकैती ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, 8 से 10 की संख्या में आए हथियारबंद डकैतों ने गृहस्वामी राज कुमार साहू को बंधक बना लिया और करीब एक घंटे तक घर में तांडव मचाया।

डकैतों ने राज कुमार साहू और उनके परिजनों के साथ मारपीट की तथा उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान डकैतों ने ₹10 लाख नगद और करीब ₹45 लाख रुपये मूल्य के गहनों की लूटपाट की। पीड़ित परिवार कपड़े और गहनों के बंधक रखने का कारोबार करता है।

घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने रात 1:30 बजे पुलिस को दी, लेकिन पुलिस लगभग डेढ़ घंटे देर से मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। तफ्तीश के दौरान पुलिस को घर के पीछे खेत में एक अज्ञात डकैत की लाश मिली है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

घटना की जानकारी मिलते ही झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए।

गांव में दहशत और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
इस डकैती की घटना के बाद सहूरिया गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top