महागठबंधन के बंद को मिला जोरदार समर्थन |
वैशाली, बिहार – बिहार की ऐतिहासिक धरती वैशाली से मंगलवार सुबह एक अनोखी और प्रतीकात्मक तस्वीर सामने आई, जब एक बुजुर्ग बाबा भैंसिया (भैंस) के साथ सड़क पर उतर आए। वजह थी – चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जो महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बंद के तहत आयोजित किया गया।
महागठबंधन ने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाते हुए राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था। इसी कड़ी में वैशाली जिले में आमजन से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता तक सड़क पर दिखे। लेकिन सबसे खास और ध्यान खींचने वाला दृश्य तब सामने आया जब एक ग्रामीण बाबा अपनी भैंसिया के साथ विरोध में शामिल हुए। हाथ में लाठी, सिर पर गमछा और साथ में चलती भैंस – ये तस्वीर विरोध का एक अलग ही रूप बनकर सामने आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा का ये तरीका ‘शांतिपूर्ण लेकिन तीखा संदेश’ देने वाला था। उनका कहना था कि "जब तक व्यवस्था नहीं सुधरेगी, हम गांव की भैंस तक को लेकर सड़कों पर उतरेंगे।"
महागठबंधन नेताओं ने इस बंद को जनता का बंद बताया और कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा लगातार घट रहा है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट
प्रदर्शन को देखते हुए वैशाली समेत अन्य जिलों में पुलिस बल तैनात किया गया है। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
---
#ई_बिहार_है #भैंसिया_वाला_बंद #महागठबंधन_बंद #चुनाव_आयोग_विवाद #BiharBandh2025 #VaishaliNews #DemocracyInDanger