रिपोर्ट:- सतवीर सिंह
अरवल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत "कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं" के संदेश को साकार करने हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों – अरवल एवं कुर्था – में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और उनके सहायक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रहण कार्य पूरी सक्रियता से कर रहे हैं।
अब तक जिले में कुल 1,53,050 गणना फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। इनमें अरवल विधानसभा क्षेत्र से 78,585 (28.49%) और कुर्था विधानसभा क्षेत्र से 74,465 (28.00%) फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। यह कार्य गति पकड़ चुका है और नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री कुमार गौरव के निर्देश पर सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी क्षेत्रों का सतत निरीक्षण कर रहे हैं। बीएलओ के कार्यों में तेजी लाने हेतु पर्याप्त संख्या में बीएलओ सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिससे कार्य में और अधिक सुचारूता आई है।
इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही है। महिला मतदाता भी इस पुनरीक्षण प्रक्रिया में पूरे उत्साह से भाग ले रही हैं, जो लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
🔹 हाउस टू हाउस सर्वेक्षण: 25 जून से 26 जुलाई 2025
🔹 ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 1 अगस्त 2025
🔹 दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025
🔹 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025
निर्वाचन आयोग का यह विशेष पुनरीक्षण अभियान न केवल आगामी चुनावों की तैयारी को पुख्ता कर रहा है, बल्कि प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदाता के रूप में जोड़ने का लोकतांत्रिक प्रयास भी है।
#कोई_मतदाता_छूटे_नहीं #VoterAwareness #ElectionCommission #ArwalVoterDrive #BLOEfforts #MahilaMatdata #DemocracyMatters #SpecialRevision2025