आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

Satveer Singh
0

किशनगंज। आगामी मुहर्रम त्योहार के मद्देनज़र जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आहूत की गई।बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार का परिचय कराया तथा उनसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों को अवगत कराया।बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव और विचार रखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि मुहर्रम के अवसर पर आग से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि पूरी तरह वर्जित रहेगी। माइकिंग में निर्धारित भाषा के प्रयोग पर भी जोर दिया गया।सदस्यों ने शहर में साफ-सफाई, मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव, रूट वाइज विद्युत आपूर्ति के नियमन, चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती तथा नशा नियंत्रण एवं मद्य निषेध के विशेष अभियान चलाने संबंधी सुझाव भी दिए। इसके अलावा त्योहार के उपरांत सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए झंडे आदि को हटाने की मांग भी की गई।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि शहर की विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा तथा बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों द्वारा एक किलोमीटर के दायरे में निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा एवं विधिसम्मत अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि किशनगंज में गंगा-जमुनी तहजीब की समृद्ध परंपरा रही है, जिसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि किसी भी विवाद की स्थिति में उसे तुरंत स्थानीय स्तर पर आपसी संवाद से सुलझाया जाए। उन्होंने युवा वर्ग में विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर बल देते हुए छोटे-छोटे वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित करने की बात कही, जिससे सभी को यह जानकारी हो कि क्या करना है और क्या नहीं।अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने भी कहा कि सभी शांति समिति सदस्य अपने स्वयंसेवकों को सक्रिय रखें तथा त्योहार के दौरान भीड़ प्रबंधन एवं शांति व्यवस्था में सहयोग करें। त्योहार में आग के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।बैठक में प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न समुदायों के गणमान्य सदस्य एवं शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top