समस्तीपुर। वृहस्पतिवार को बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल पटना स्थित जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में पांच सूत्री मांग पर वार्ता हुई । मुख्य रूप से मानदेय वृद्धि और पंचायती राज विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक पद पर समायोजन की बात हुई। हमारी समस्याओं को सुनते ही वार्ता के बीच में ही मंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से दूरभाष पर मानदेय वृद्धि पर लंबी बात किए, जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री ने आश्वाशन दिया कि इन लोगों का मानदेय वृद्धि एवं अन्य सुविधा पर यथासंभव अविलंब विचार किया जाएगा। शिष्ट मंडल में संघ के अध्यक्ष कमल किशोर कमल, महामंत्री उमेश सिंह, आशुतोष कुमार, सरोज पांडे, कृष्ण कुमार, प्रकाश कुमार, पवन कुमार आदि ने भाग लिया।
रोजगार सेवक संघ के शिष्ट मंडल ने जल संसाधन मंत्री से अपनी पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया
जुलाई 04, 2025
0
Tags