स्कूल में पंहुच दो दर्जन से अधिक बच्चों के साथ बर्बरता पूर्वक की गई मारपीट

Satveer Singh
0
 
जहानाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वलीपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक एक दर्जन से अधिक महिलाएं डंडे लेकर कक्षाओं में घुंस कर छोटे छोटे बच्चों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना आज गुरूवार के तीन बजे के आसपास की बताई गई है।मारपीट में एक नन्ही छात्रा का हाथ भी टूट गया है।अफरा तफरी के माहौल में शिक्षक एवं शिक्षिकाओंने अपने अपने कक्षा के छात्रों के साथ दरवाजा बंद कर लिया। घटना की जानकारी हुलास गंज पुलिस को तत्काल दी गई। लेकिन पुलिस के पंहुचने के पूर्व सभी महिलाएं भाग गयी थी। सुल्तानपुर गांव के ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई तो लोगों ने तुरंत हमलावर महिलाओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
घटना के कारणों के संबंध में शिक्षकों ने अनभिज्ञता जताई है। जबकि छात्रों ने बताया कि लंच अवधि में कुछ बच्चे एवं बच्चियां अलग अलग खेल रहे थे । खेलने के दौरान एक छात्र एवं छात्रा के बीच नोक झोंक हुआ। तथा छात्रा जो बगल के गांव दुर्गापुर के रहने वाली थी दौड़कर अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। उसके बाद दर्जनों महिलाएं डंडे लेकर स्कूल में पंहुच छोटे छोटे बच्चों को ताबड तोड़ मारना शुरू कर दिया।  मारपीट की घटना में सभी घायल छात्र अलीपुर के बताए गये हैं।पुलिस द्वारा घायल छात्र छात्राओं को लेकर हुलास गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने तुरंत  दुर्गापुर के छात्रों को यहां से स्थानांतरित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यह तीसरी बार की घटना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top