मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने डीआरएम जयंत चौधरी से मुलाकात कर कार्य में तेजी की मांग की |
दानापुर/पटना। आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को दानापुर स्थित मंगल कार्यालय में रेल आंदोलन समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने डीआरएम जयंत चौधरी से मुलाकात कर बिहटा-अरवल-औरंगाबाद रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की।
मनोज सिंह यादव ने जानकारी दी कि 17 अप्रैल 2025 को इस रेललाइन का डीपीआर सर्वे रेल भवन, नई दिल्ली को भेजा गया था। इसके बाद 26 अप्रैल 2025 को निर्माण संगठन द्वारा रूट चार्ट, नक्शा एवं लागत मूल्य संबंधित पत्र भी रेल भवन को भेज दिया गया।
लेकिन इसके बावजूद 14 जून 2025 से प्रस्तावित जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर दी गई थीं, तो जमीन अधिग्रहण में अनावश्यक देरी क्यों की जा रही है?
रेल आंदोलन समिति के संयोजक ने यह भी बताया कि 4 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में समिति की ओर से रेलवे अधिकारियों को पूरे मामले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था। रेल भवन के पदाधिकारियों ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण संगठन और डीआरएम को इस परियोजना में तेजी लानी चाहिए।
मनोज सिंह यादव ने डीआरएम जयंत चौधरी से अनुरोध करते हुए कहा,
“बिहटा–अरवल–औरंगाबाद रेलवे लाइन क्षेत्र के लाखों लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग है। यह सिर्फ एक रेल परियोजना नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास और रोजगार का माध्यम है। अतः जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तत्काल शुरू कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।”
रेल आंदोलन समिति ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पहल नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।