समस्तीपुर। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के मोरवा उत्तरी पंचायत के लसकारा वार्ड संख्या एक में बुधवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की।
जयंती समारोह में चंद्रशेखर आज़ाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद ऐसे वीर सपूत थे जिन्होंने मात्र 24 वर्ष की आयु में देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अंतिम क्षण तक अंग्रेजों से मुकाबला किया और स्वयं को जीवित गिरफ्तार नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा कि आज़ाद अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चलाए गए कई आंदोलनों के प्रमुख चेहरों में शामिल थे और उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण देश की आज़ादी को समर्पित किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद विभा देवी, प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह, देवशंकर राय, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, मो. बसीर, रामानंद सिंह, मो. रहमत, अनिल सिंह कुशवाहा, कृष्णदेव साह, दिलीप साह, अहमद रज़ा, अशोक कुमार चौधरी, सीताराम पोद्दार, प्रमोद चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।