लेक्सिंगटन (केंटकी) : अमेरिका के केंटकी राज्य के लेक्सिंगटन शहर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में एक चर्च के अंदर घुसकर की गई फायरिंग में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लेक्सिंगटन पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने पहले ब्लूग्रास एयरपोर्ट पर एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर घायल किया, फिर मौके से भागते हुए एक कार लूटी और चर्च तक पहुंचा। चर्च के भीतर वह अचानक लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा, जिससे मौके पर ही दो महिलाओं की जान चली गई।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चर्च को घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में हमलावर को घटनास्थल पर ही मार गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, क्योंकि पहले उसके परिवार को सूचना देना जरूरी है।
लेक्सिंगटन पुलिस प्रमुख ने कहा, "यह एक दुखद और भयावह घटना है। हम मामले की हर कोण से जांच कर रहे हैं, ताकि हमलावर के इरादों और पृष्ठभूमि का पता लगाया जा सके।"
फिलहाल चर्च और आसपास के इलाके को सुरक्षात्मक घेरे में ले लिया गया है, और जांच एजेंसियां घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
घटना ने एक बार फिर अमेरिका में बढ़ती गन-वायलेंस की समस्या को लेकर चिंता बढ़ा दी है। राष्ट्रपति और राज्यपाल कार्यालय से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।