अरवल जिले के इब्राहिमपुर, पिंजरावां समेत कई पंचायतों में चला जागरूकता अभियान |
अरवल। जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा मंगलवार को कुर्था विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर एवं पिंजरावां पंचायत सहित अरवल जिले के विभिन्न हिस्सों में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जन-जागरूकता को लेकर भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की अगुवाई जदयू के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा साथी और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली में जदयू जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी रैली में शामिल हुए, जिनमें जिला महासचिव श्री साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा, जदयू छात्र जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्या, जिला मुख्यालय प्रभारी विजय सिंह, प्रवक्ता चांद मलिक, व्यवसाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, वरिष्ठ नेता राज नारायण चौधरी, जदयू नेता मिथलेश कुशवाहा, सनी कुमार और इब्राहिमपुर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा सिंह प्रमुख हैं।
साइकिल रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया गया कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज — आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण आदि — समय रहते निर्वाचन कार्यालय में जमा करें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा,
"लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसके लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाए। हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक मतदान से वंचित न रह जाए।"
वहीं जिला संगठन प्रभारी श्री प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह ने कहा,
"यह अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम है। हम सभी को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।"
रैली के साथ-साथ अरवल जिले के विभिन्न पंचायतों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे आम जनता में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
#मतदाता_जागरूकता #जदयू_साइकिल_रैली #लोकतंत्र_की_ताकत #बिहार_चुनाव2025 #VoterAwareness #RightToVote
रिपोर्ट:- सतवीर सिंह