अरवल। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को धार देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में अरवल जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मतदान केन्द्रों से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सुझावों के आधार पर 214-अरवल विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों को विभाजित करते हुए कुल 48 नए मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इनमें से अरवल प्रखंड में 16, कलेर प्रखंड में 26 तथा करपी प्रखंड में 6 नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव शामिल है।
वहीं, 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र में भी कुल 41 नए मतदान केन्द्रों के गठन का प्रस्ताव दिया गया। इसमें कुर्था प्रखंड में 14, करपी में 15 और वंशी प्रखंड में 12 नए केन्द्रों का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में कुछ मतदान केन्द्रों के स्थानांतरण के प्रस्ताव भी दिए गए। उदाहरण स्वरूप, कुर्था विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 186, जो पूर्व में पंचायत भवन खड़ासीन टोला मोतीचक में संचालित था, उसे अब प्राथमिक विद्यालय खड़ासीन टोला मोतीचक में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया।
जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने सभी प्रस्तावों की विधिवत जांच और परीक्षण के लिए संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी प्रतिनिधियों ने सहयोगपूर्ण रवैया अपनाया।
बैठक में मतदान केन्द्रों से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सुझावों के आधार पर 214-अरवल विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों को विभाजित करते हुए कुल 48 नए मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इनमें से अरवल प्रखंड में 16, कलेर प्रखंड में 26 तथा करपी प्रखंड में 6 नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव शामिल है।
वहीं, 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र में भी कुल 41 नए मतदान केन्द्रों के गठन का प्रस्ताव दिया गया। इसमें कुर्था प्रखंड में 14, करपी में 15 और वंशी प्रखंड में 12 नए केन्द्रों का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में कुछ मतदान केन्द्रों के स्थानांतरण के प्रस्ताव भी दिए गए। उदाहरण स्वरूप, कुर्था विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 186, जो पूर्व में पंचायत भवन खड़ासीन टोला मोतीचक में संचालित था, उसे अब प्राथमिक विद्यालय खड़ासीन टोला मोतीचक में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया।
जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने सभी प्रस्तावों की विधिवत जांच और परीक्षण के लिए संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी प्रतिनिधियों ने सहयोगपूर्ण रवैया अपनाया।