समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया भिंडी पंचायत स्थित वार्ड संख्या छः में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमरिया संचालित है। विद्यालय में कुल 180 छात्र है। शिक्षकों की संख्या प्रधानाध्यापिका निर्मला कुमारी को लेकर 9 है। मात्र दो कमरे में 5 वर्ग संचालित होता है, इसी में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 संचालित होती है। सेविका पूनम कुमारी सहायिका राम परी देवी कार्यरत है। विद्यालय का छत टूटा हुआ है। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय भवन को लेकर कई बार बीआरसी में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित ग्राम पंचायत राज के मुखिया सामंत कुमार को दी गई। विद्यालय के पास भूमि है जिसमें नये वर्ग कक्ष बनाए जा सकते हैं। विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव बबलू कुमार सहनी, वार्ड सदस्य सुमन सौरभ, कोषाध्यक्ष नीतू कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि सिमरिया मध्य में विद्यालय स्थापित है। यहां भवन का थोड़ा अभाव है भवन है भी वह जर्जर है। विभागीय पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। अविलंब यहां भवन निर्माण की आवश्यकता है।
जर्जर स्कूल भवन में 180 छात्रों की पढ़ाई: दो कमरों में 5 वर्ग, छत टूटी, 9 शिक्षक
जुलाई 09, 2025
0
Tags