पटना। बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब किराएदारों को भी मिलेगा। इसके लिए किराएदारों को मकान मालिक से एक एग्रीमेंट करना होगा। एग्रीमेंट की कॉपी के आधार पर बिजली कंपनी नया कनेक्शन जारी करेगी। किराएदारों का अलग मीटर लगेगा, जिससे वे भी मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सकेंगे।
योजना को लेकर पटना शहर में चर्चा तेज हो गई है। किराएदार बिजली दफ्तर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं। इसको देखते हुए बिजली कंपनी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि लोगों को योजना से जुड़ी जानकारी दी जाए।
मुफ्त बिजली का लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए बिजली विभाग जगह-जगह कैंप लगा रहा है। कैंप में उपभोक्ताओं के सवालों का समाधान किया जा रहा है। साथ ही, साइबर ठगी से बचाव, पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार और बिजली शिकायतों का निवारण भी किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता
पटना शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिहटा, पालीगंज, दुल्हिनबाजार, बिक्रम, मसौढ़ी, मानिकधाम, पुनपुन, फतुहा और महारानीस्थान में कैंप लगाए गए। नुक्कड़ नाटक और कैम्प के जरिए लोगों को योजना की जानकारी दी गई।
बिजली विभाग के जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लाभार्थियों तक योजना की जानकारी तेजी से पहुंचाई जाए।