Sosial Media
All Right Reserved Copyright © 2024 RTI BIHAR NEWS
0
News
    Home भारत

    पत्नी ने जीजा को दी 1 लाख की सुपारी, चिकन-शराब पार्टी के बहाने पति की हत्या

    "बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है।"

    1 min read


    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने जीजा को 1 लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। घटना 17 जुलाई की है, जब जीजा ने साढू को चिकन-शराब पार्टी के बहाने हिर्री माइंस खदान में बुलाया और नशे में धुत्त होने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

    प्यार से शुरू हुई शादी, शराबखोरी ने बिगाड़ा रिश्ता
    ग्राम तिफरा निवासी वर्षा खूंटे (20) और साहिल पटेल (25) की कुछ साल पहले लव मैरिज हुई थी। लेकिन साहिल शराब का आदी था और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान वर्षा ने अपनी मां और जीजा राजाबाबू खूंटे के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची।

    एक लाख में सौदा, 8 हजार एडवांस
    वारदात के लिए वर्षा और उसकी मां ने अपने दामाद राजाबाबू खूंटे को 1 लाख रुपये में सौदा तय किया। एडवांस के तौर पर उसे 8 हजार रुपये दिए गए। इसके बाद राजाबाबू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साढू साहिल को चिकन-शराब पार्टी का लालच देकर हिर्री माइंस बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी।

    नग्न हालत में मिला शव
    पुलिस के मुताबिक, 17 जुलाई की सुबह हिर्री माइंस क्षेत्र के डोलोमाइट खदान में युवक का नग्न शव मिला, जिसका सिर बुरी तरह से कुचला गया था। घटना CISF की सुरक्षा घेरे वाले इलाके में हुई।

    शराब की बोतल से खुला राज
    पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतल जब्त की। जांच के दौरान तिफरा स्थित सब्जी मंडी के पास शराब दुकान के CCTV फुटेज में तीन युवकों को शराब-चिकन खरीदते देखा गया। इसके बाद मोबाइल लोकेशन और 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

    पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
    एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मामले में पत्नी वर्षा, उसकी मां और जीजा राजाबाबू खूंटे सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    कोरिया में भी पत्नी ने करवाई पति की हत्या
    इसी तरह कोरिया जिले में भी पत्नी ने शराब पीकर मारपीट करने वाले पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी। आरोपी पत्नी और उसकी बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    टिप्पणियाँ
    Additional JS