वीआईपी पार्टी की समीक्षा बैठक ग्राम हसनपुर में संपन्न, पार्टी विस्तार पर हुआ विचार-विमर्श
"अरवल । जिले के ग्राम हसनपुर में वीआईपी पार्टी की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।"
अरवल । जिले के ग्राम हसनपुर में वीआईपी पार्टी की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नेतृत्व में की गई, जिसमें मगध प्रमंडल प्रभारी प्रद्युम्न बेलदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के विस्तार, संगठन की मजबूती और अब तक की गतिविधियों की समीक्षा करना था।
बैठक में जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार उर्फ भूषण चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पासवान, जिला महासचिव बेसलाल चौधरी, जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार साहनी और मोहम्मद इमाम सहित कई प्रमुख नेताओं ने विचार साझा किए और संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया।
प्रखंड स्तर से कुर्था प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव साहनी, बंसी प्रखंड अध्यक्ष दूधेश्वर कुमार, करपी प्रखंड अध्यक्ष विनोद बिंद, बंसी प्रभारी धनंजय कुमार तथा बोकारो से विशेष रूप से पधारे विश्वनाथ चौधरी की उपस्थिति ने बैठक को और भी प्रभावशाली बना दिया।
बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, रणनीति और जनता के बीच पार्टी की पकड़ को मजबूत करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई और नेतृत्व को पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई।
