सड़क हादसे में एक की मौत, एक मासूम घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच-139 जाम
जून 16, 2025
0
अरवल। मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बोध बिगहा के समीप उस वक्त घटी जब एक तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र निवासी पप्पू आर्य के रूप में हुई है। वे ऑटो से अपने रिश्तेदार के घर वालिदाद जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पप्पू आर्य की मौके पर ही मौत हो गई।ऑटो में सवार एक मासूम बच्चा, जहानाबाद जिले के पडुई निवासी गुड्डू कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे और राष्ट्रीय राजमार्ग-139 को जाम कर दिया जिससे घंटों यातायात प्रभावित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और भीषण गर्मी के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई।सूचना पर यातायात डीएसपी पवन कुमार सिंह एवं मेहंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने हादसे में शामिल कंटेनर को जब्त कर लिया है। जबकि उसका चालक फरार बताया जा रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई पीड़ित परिवार को मुआवजा और सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार चालक की जल्द गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags