अरवल : जिले के परासी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 30 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने सोन नदी के रास्ते से हो रही तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया।
थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल से रामलगन बिगहा के रास्ते देसी शराब की खेप इलाके में सप्लाई करने वाले हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने इलाके में धेराबंदी कर निगरानी बढ़ा दी। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल दो युवकों को रोका गया और तलाशी के दौरान उनके पास से 30 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष पटेल और बलिराम कुमार के रूप में हुई है, जो परासी थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब तस्करों और माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।