अरवल। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आज जिला अध्यक्ष रबिंद्र राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरिचरण सिंह, आर.के. सिंह, सुकुल राम, पांचों प्रखंड अध्यक्षों सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 29 जून को गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाली "संवैधानिक अधिकार एवं परिसीमन सुधार रैली" की तैयारी को लेकर था। इस रैली को सफल बनाने के लिए अरवल जिला से 50 बसों के साथ कार्यकर्ताओं को mobilize करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह तय हुआ कि आने वाले दिनों में सभी गांवों में जाकर जनसभाएं व बैठकों के माध्यम से लोगों को रैली के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह भी संकल्प लिया गया कि मगध की धरती गया में होने वाली यह रैली ऐतिहासिक होगी और पार्टी की आवाज को मजबूती से उठाएगी।
इस बैठक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता केदार प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र यादव, मनीष कुमार, रॉबिंसन वर्मा, सोनू गुप्ता समेत कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने का संकल्प लिया।
पार्टी नेताओं ने कहा कि यह रैली न केवल संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर है, बल्कि जनसंख्या के आधार पर न्यायपूर्ण परिसीमन की आवश्यकता को भी उजागर करेगी।