अरवल जिले के उसरी बाजार में आगामी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में यज्ञ समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय जी एवं श्रीधर शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया जय नंदन शर्मा जी ने यज्ञ की तैयारियों का जायजा लिया और समिति के सदस्यों से आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। बैठक में विशेष रूप से भाजपा कोशी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार राय जी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान जी, पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी श्री परशुराम वर्मा जी, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा तथा भाजपा जिला प्रवक्ता शंकर साहनी जी भी उपस्थित रहे।
सभी नेताओं और उपस्थित गणमान्यजनों ने यज्ञ आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और स्थानीय लोग बड़ी श्रद्धा से इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।