अरवल: अरवल जिले के ग्राम अबगीला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला महामंत्री, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली नेता चंद्रभूषण चंद्रवंशी जी के आवास पर पार्टी के प्रमुख नेताओं ने स्नेहिक मुलाकात की।
इस अवसर पर भाजपा कोशी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार राय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान, पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी श्री परशुराम वर्मा, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा एवं भाजपा जिला प्रवक्ता शंकर साहनी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान संगठन की मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों और सामाजिक समरसता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी नेताओं ने चंद्रभूषण चंद्रवंशी जी के योगदान की सराहना की और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।