अरवल। अरवल बस स्टैंड से बैदराबाद तक जाने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार तीन दशक बाद शुरू हो गया है। यह कार्य भाकपा-माले के विधायक श्री महानंद सिंह के अथक प्रयासों के बाद संभव हो सका है।
इस सड़क का मार्ग शाही मोहल्ला, फरीदाबाद और पुरानी अरवल होते हुए डॉक्टर नासिर के रास्ते वैदराबाद तक जाता है। वर्षों से उपेक्षित इस सड़क के अभाव में स्थानीय जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर थी। नगर परिषद के गठन के बाद यह सड़क और भी उपेक्षित हो गई थी। ग्रामीण कार्य विभाग और नगर परिषद के बीच तालमेल की कमी के कारण सड़क का निर्माण वर्षों तक लटका रहा।
विधायक महानंद सिंह ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को कई बार उठाया। उनके निरंतर प्रयासों और विभागीय पत्राचार, साथ ही मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस रोड को स्वीकृति दी गई और अब जाकर इसका निर्माण शुरू हुआ है। इस प्रक्रिया में करीब तीन साल का समय लग गया।
विधायक ने लालफीताशाही को विकास में सबसे बड़ी बाधा बताया और कहा कि यदि नौकरशाही अड़ंगा न डालती तो यह सड़क अब तक बन चुकी होती। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय जनता को देते हुए कहा, मैं अरवल की जनता का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे विधानसभा में भेजा और उनकी ताकत से यह सड़क बनवाना संभव हुआ।
निर्माण कार्य की शुरुआत के मौके पर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। मिठाइयाँ बांटी गईं और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर बीजेपी के नगर सचिव नंदकिशोर प्रसाद, उपेंद्र पासवान, प्रभु जी, नूरन साहब, वार्ड पार्षद शमशाद, सुमित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे और सभी ने इस पहल की सराहना की।