मुख्यपृष्ठबिहार समाचार"बिहार हमारा है, हम तो बिहारी हैं, आते रहेंगे" – पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान, RJD विधायक पर साधा निशाना बिहार समाचार "बिहार हमारा है, हम तो बिहारी हैं, आते रहेंगे" – पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान, RJD विधायक पर साधा निशाना Satveer Singh Verified account मार्च 10, 2025 0 पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में एक बयान देकर राजनीतिक माहौल गरमा दिया। उन्होंने कहा, "हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं और न ही किसी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य भगवान बजरंग बली की भक्ति है।"धीरेंद्र शास्त्री ने RJD विधायक के जेल में डालने के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, "तुम रोहिंग्या को रोक नहीं पाए, घुसपैठियों को भी नहीं रोक पाए, और हमें रोकने की बात करते हो? हम तो बिहार के हैं और बिहार हमारा है। हम तो आते रहेंगे।"शास्त्री के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और उनके समर्थन में उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। Tags बिहार समाचार और नया पुराने