दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन

Satveer Singh
0

दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन

पिपरा बगाही-सांडी-मटपा, कुटुमबा, औरंगाबाद (बिहार):02 मार्च 2025, रविवार को सूर्य मंदिर अविरल तालाब सह नवग्रह वन वाटिका में सूर्य मदिर समिति द्वारा दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 18 जोड़ों की शादी कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजय राज सिंह (पटना), प्रसिद्ध सिंगर देवराज मुन्ना और RTI BIHAR NEWS के चीफ एडिटर सतवीर सिंह उपस्थित रहे।


संगीत के कार्यक्रम में गायक छोटू छलिया, विनयशंकर डूबे, सनोज सागर, सुजाता संगम और रानी पांडे ने शानदार प्रस्तुति दी। इस उत्सव का आयोजन दहेज प्रथा के खिलाफ एक कदम के रूप में किया गया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।


दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमुद रंजन मिश्र ने की, जबकि सचिव संजय सिन्हा और कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।


समारोह में विभिन्न समाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सामूहिक विवाह की परंपरा को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में एकजुटता और सहयोग का संदेश दिया गया।


इस सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर सूर्य मदिर समिति के आयोजकों और उपस्थित व्यक्तियों ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बताया, जो समाज के विकास के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top