प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम और निर्माण कार्यों का निरीक्षण
personSatveer Singh
मार्च 06, 2025
अरवल: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास स्वीकृति, एकमुशत प्रथम किस्त भुगतान तथा आवास निर्माण पूर्ण किये गये आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय दिशानिर्देशों के तहत 05 लाभार्थियों को नए आवास का स्वीकृति पत्र और 05 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गई।
उक्त योजना के तहत अरवल जिले के 2313 लाभार्थियों के खाते में कुल 09 करोड़ 25 लाख 20 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।
साथ ही, जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने कलेर प्रखण्ड अंतर्गत उत्तरी कलेर और दक्षिणी कलेर में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल, निदेशक, डीआरडीए, अरवल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कलेर, अंचल अधिकारी, कलेर और प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कलेर उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने निर्माण कार्य में गति लाने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करने का निर्देश दिया।