0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

Breaking News: अरवल जिले के ग्राम वासिलपुर में सोलर दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी

"अरवल जिले के ग्राम वासिलपुर के वार्ड नंबर 5 में एक सोलर दुकान में गैस सिलेंडर के पाइप के फटने से आग लग गई।"

Breaking News: अरवल जिले के ग्राम वासिलपुर में सोलर दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी

अरवल जिले के ग्राम वासिलपुर के वार्ड नंबर 5 में एक सोलर दुकान में गैस सिलेंडर के पाइप के फटने से आग लग गई। जानकारी के अनुसार, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे आसपास आग फैल गई। इस हादसे में दुकान में मौजूद सभी लोग समय रहते वहां से भाग गए और वे सभी सुरक्षित बच गए।


घटना के बाद, सोलर दुकान में रखे सोलर पैनल, बैटरी और अन्य उपकरण जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


ख़बर के अनुसार, घटना में किसी भी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS