0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

Breaking News: होली पर्व के मद्देनजर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 43 पेटी विदेशी शराब जब्त

"अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के निर्देश पर होली पर्व को ध्यान में रखते हुए आज उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच"

Breaking News: होली पर्व के मद्देनजर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 43 पेटी विदेशी शराब जब्त

अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के निर्देश पर होली पर्व को ध्यान में रखते हुए आज उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से 43 पेटी विदेशी शराब (टेट्रा पैक) के रूप में 365 लीटर शराब जब्त की। इस दौरान पिकअप के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।


उत्पाद विभाग की टीम में अवर निरीक्षक मद्य निषेध राजित कुमारी, सुश्री जयालक्ष्मी और मद्य निषेध सिपाही सनोज कुमार शामिल थे। इसके अलावा होमगार्ड की टीम भी वाहन जांच में सक्रिय रही।


इस कार्रवाई से जहां होली पर्व पर शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है, वहीं उत्पाद विभाग की टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS