0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल जिले में पंप चालक और ग्रामीण अनुरक्षकों का बकाया मासिक मानदेय भुगतान लंबित

"अरवल, 7 फरवरी 2025: अरवल जिले में पंप चालक (ग्रामीण अनुरक्षक) के बकाया मासिक मानदेय की राशि पिछले छह महीनों से लंबित है,"

अरवल जिले में पंप चालक और ग्रामीण अनुरक्षकों का बकाया मासिक मानदेय भुगतान लंबित

अरवल, 7 फरवरी 2025: अरवल जिले में पंप चालक (ग्रामीण अनुरक्षक) के बकाया मासिक मानदेय की राशि पिछले छह महीनों से लंबित है, जिससे इन कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा 22 जुलाई 2021 को जारी एक आदेश में यह स्पष्ट किया गया था कि ग्राम पंचायत सचिव प्रतिमाह ₹2000 की दर से अनुरक्षकों के खाते में भुगतान करेंगे। लेकिन अब तक, चार सेशन बीत जाने के बाद भी केवल ₹24,000 ही भुगतान किया गया है। इसके परिणामस्वरूप तीन वर्षों का ₹72,000 का बकाया भुगतान अभी भी लंबित है।


पंचायत सचिव का कहना है कि सरकार ने राशि भेजी ही नहीं है, जबकि अरवल जिले के अनुरक्षकों को यह आशंका है कि पंचायत सचिव की लापरवाही और मिलीभगत के कारण राशि का गबन हुआ है। उन्होंने बताया कि वे प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते रहे, लेकिन संबंधित अधिकारी, जैसे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी, इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।


संगठन द्वारा उठाए गए मुद्दों में यह भी सामने आया कि नवम्बर 2024 में WMCL खाते में पेमेंट का आदेश जारी हुआ था, लेकिन अरवल के व्यारेचक पंचायत में अभी तक पेमेंट नहीं हुआ है। पंचायत सचिव और विकास पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों में भी अनुरक्षकों को भ्रमित किया गया है। इस स्थिति को लेकर अनुरक्षकों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


अधिकारीयों के खिलाफ जांच की मांग करते हुए, अरवल जिला के अनुरक्षकों ने सरकार से जल्द से जल्द ₹72,000 का भुगतान करने की अपील की है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी मांग की है कि भुगतान की समय सीमा निर्धारित की जाए और समय-समय पर राशि में वृद्धि की जाए। अनुरक्षकों का कहना है कि अगर यह मुद्दा जल्द हल नहीं हुआ, तो उन्हें मजबूरी में अन्य कदम उठाने होंगे।


अरवल जिले के अनुरक्षक संघ के पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्षों ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए, सरकार से उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS