0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

अरवल: ग्राम मोथा में मिशन ऑफ सक्सेस स्कूल की प्रथम वर्षगांठ पर समारोह

"अरवल: आज ग्राम मोथा में मिशन ऑफ सक्सेस स्कूल की प्रथम वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया।"

अरवल: ग्राम मोथा में मिशन ऑफ सक्सेस स्कूल की प्रथम वर्षगांठ पर समारोह

अरवल: आज ग्राम मोथा में मिशन ऑफ सक्सेस स्कूल की प्रथम वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व प्रत्याशी सिंटू कुमारी एवं स्वर्गीय दुलार्चन विधायक की धर्मपत्नी कलावती देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।


समारोह के दौरान उन्होंने स्कूल की सफलता और शिक्षा के क्षेत्र में इसके योगदान की सराहना की। साथ ही, उन्होंने स्कूल प्रशासन को भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के कई सदस्य भी उपस्थित थे और इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।


मिशन ऑफ सक्सेस स्कूल ने अपने पहले साल में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और भविष्य में भी गुणवत्ता शिक्षा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS