अरवल जिले के सतवन गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन
personSatveer Singh
फ़रवरी 04, 2025
अरवल जिले के अईयारा पंचायत के सतवन गांव में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाँववासियों ने एकजुट होकर पूजा-अर्चना की और महान विद्या की देवी सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।
भंडारे के आयोजन में कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए, जिनमें मुखिया किरण देवी, गुड्डू कुमार, विमलेश कुमार, अनूप कुमार, विकास कुमार, सुकेश कुमार, हिमांशु कुमार, नंदू कुमार, चंदन कुमार, राजदेव सिंह यादव, बद्री सिंह यादव और पूर्व मुखिया प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के साथ-साथ पिंटू कुमार और भोला कुमार भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में गाँव के लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की सफलता पर गाँववाले खुशी जाहिर कर रहे हैं, और इस तरह के आयोजनों को सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक मान रहे हैं।
आयोजन से न केवल धार्मिक महत्व बढ़ा, बल्कि गाँववासियों के बीच सामूहिक सहयोग और आपसी भाईचारे का भी संदेश दिया गया।