0
Translate
Home  ›  पटना  ›  बिहार समाचार

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला, एसडीओ समेत 3 घायल

"पटना से सटे मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत के बोधीबीघा गांव में बुधवार की सुबह बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया।"

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला, एसडीओ समेत 3 घायल

पटना से सटे मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत के बोधीबीघा गांव में बुधवार की सुबह बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला हुआ, जिससे टीम के सदस्य जान बचाने के लिए मौके से भागने लगे। इस हमले में बिजली एसडीओ अनिल कुमार समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीओ को चार टांके लगे हैं, जबकि एक अन्य कर्मचारी को भी चार टांके लगे हैं।


मामला बोधीबीघा गांव का है, जहां अवैध रूप से बिजली चोरी कर मुर्गी फार्म चलाया जा रहा था। इस सूचना के सत्यापन के लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और मानव बल के साथ क्षेत्रीय मिस्त्री छापेमारी के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।


एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पवन कुमार ने बताया कि यह हमला जानलेवा था और दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने स्थानीय थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को इस घटना की सूचना दी। मामले में मसौढ़ी थाने में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS