इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के तहत शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन
"मसौढी: अनुमण्डल मसौढी अन्तर्गत स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से"
मसौढी: अनुमण्डल मसौढी अन्तर्गत स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में 2429 और द्वितीय पाली में 351 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पहले कड़ी सुरक्षा उपायों के तहत जांच की गई, और केन्द्र पर समय से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को ही परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर रिटर्निंग अधिकारी, गश्ती अधिकारी, जोनल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय थाने के अधिकारी उपस्थित थे।
अनुमण्डल पदाधिकारी श्री अमित कुमार पटेल एवं अनुमण्डल पुलिस अधिकारी श्री नव वैभव ने मसौढी के श्रीगति गिरिजा कंवर उच्च विद्यालय और प्रोजेक्ट नवल किशोर बालिका हाई स्कूल परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
परीक्षा में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अधिकारीगण संतुष्ट थे और पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया।