0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

का. उमेश चंद्र यादव उर्फ ओवरसियर साहब का 18वां शहादत दिवस, संकल्प सभा आयोजित

"भाकपा माले के वरिष्ठ नेता का. उमेश चंद्र यादव उर्फ ओवरसियर साहब की 18वीं शहादत दिवस पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और संकल्प सभा का आयोजन किया"

का. उमेश चंद्र यादव उर्फ ओवरसियर साहब का 18वां शहादत दिवस, संकल्प सभा आयोजित

भाकपा माले के वरिष्ठ नेता का. उमेश चंद्र यादव उर्फ ओवरसियर साहब की 18वीं शहादत दिवस पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और संकल्प सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उनके पैतृक गांव खैर बीघा में आयोजित हुआ, जहां उनके स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।


सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थाई समिति के सदस्य एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जब महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही का माहौल है, ऐसे में ओवरसियर साहब जैसे सैद्धांतिक व्यक्तित्व की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उमेश चंद्र यादव उर्फ ओवरसियर साहब एक ईमानदार और सिद्धांतों के प्रति अडिग व्यक्ति थे। वे हमेशा जाति और धर्म को राजनीति से अलग रखने के पक्षधर थे और चाहते थे कि राजनीति समाज और देश के विकास के लिए सही दिशा में कार्य करे।


महानंद सिंह ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये शक्तियां सत्ता में रहते हुए भी अपनी जिम्मेदारी से मुकर रही हैं और अपनी असफलताओं का ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार आज कठिन दौर से गुजर रहा है और भाजपा की कोशिश है कि नीतीश कुमार को बीमार बताकर मुख्यमंत्री पद पर कब्जा किया जाए।


विधायक ने यह भी कहा कि भाकपा माले का 2 मार्च 2025 को बदलो बिहार महाजुटान कार्यक्रम बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एक सशक्त आंदोलन बनेगा और यह ओवरसियर साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में जिला सचिव जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव, महेंद्र प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, राजनारायण चौधरी, कृष्णा जी, डॉ. शैलेश कुमार समेत दर्जनों नेता शामिल थे।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS