BSNL ने तोड़ा रिकॉर्ड, जियो, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे!
"भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर जोड़ने के मामले में इतिहास रच दिया है। "
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर जोड़ने के मामले में इतिहास रच दिया है। हाल ही में जारी TRAI डाटा के अनुसार, BSNL ने सितंबर 2024 में लगभग 8.5 लाख नए वायरलेस यूजर्स जोड़े, जबकि प्रमुख प्राइवेट कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने मिलकर एक करोड़ यूजर्स खो दिए!
यह रिकॉर्ड BSNL के लिए बड़ी जीत साबित हुआ है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में इस सरकारी कंपनी के प्रति यूजर्स का रुझान बढ़ा है। खास बात यह है कि जब निजी कंपनियों को यूजर लॉस का सामना करना पड़ा, BSNL ने अपने कनेक्शन को बढ़ाने में जबरदस्त सफलता हासिल की।
BSNL की यह कामयाबी इस बात का संकेत है कि सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी सेवाओं और कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने में काफी मेहनत की है, जिससे यूजर्स का विश्वास फिर से वापस लौटा है।
