Verification: sLJEC9B9bhojHpzscPeTiAIsUYxEEK1unRau8UFp चीन में 8 घंटे तक बिना गैजेट के रहने की प्रतियोगिता, महिला ने जीते 1.16 लाख रुपए | RTI BIHAR NEWS
0
Translate
Home  ›  विदेश

चीन में 8 घंटे तक बिना गैजेट के रहने की प्रतियोगिता, महिला ने जीते 1.16 लाख रुपए

"चीन में हाल ही में एक अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई,"

चीन में 8 घंटे तक बिना गैजेट के रहने की प्रतियोगिता, महिला ने जीते 1.16 लाख रुपए

चीन में हाल ही में एक अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को लगातार 8 घंटे तक किसी भी मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग नहीं करने की चुनौती दी गई। इस प्रतियोगिता में एक महिला ने जीत हासिल कर 1.16 लाख रुपए का इनाम अपने नाम किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रतियोगिता में कुल 100 लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन इसे पूरा करना आसान नहीं था। प्रतिभागियों को इस दौरान गैजेट का उपयोग करने के साथ-साथ सोने की भी अनुमति नहीं थी। कठिन नियमों के बावजूद विजेता महिला ने धैर्य और संकल्प दिखाते हुए इस चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा किया।

यह प्रतियोगिता लोगों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर अत्यधिक निर्भरता से छुटकारा दिलाने और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस तरह की पहल ने आधुनिक युग में डिजिटल डिटॉक्स के महत्व को रेखांकित किया है।

 

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS