0
Translate
Home  ›  पटना  ›  बिहार समाचार

"राबड़ी देवी ने दिलीप जायसवाल से पूछा हालचाल, सत्र के दौरान निर्दलीय एमएलसी ने बदल लिया खेमे का रुख"

"बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक दिलचस्प घटना घटी"

"राबड़ी देवी ने दिलीप जायसवाल से पूछा हालचाल, सत्र के दौरान निर्दलीय एमएलसी ने बदल लिया खेमे का रुख"
RTI BIHAR NEWS
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक दिलचस्प घटना घटी। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से उनका हालचाल पूछा। यह मुलाकात तब हुई जब दिलीप जायसवाल गेट पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे। राबड़ी देवी ने उनका कंधा थपथपाते हुए पूछा, "सब ठीक है?" दिलीप जायसवाल ने उन्हें प्रणाम करते हुए जवाब दिया, "सब ठीक है।"

इस अनौपचारिक मुलाकात ने राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया। वहीं, सत्र के दौरान एक और दिलचस्प मोड़ देखा गया जब निर्दलीय एमएलसी अशोक कुमार ने अचानक जदयू खेमे में जाकर सीट ग्रहण की, जो कि राज्य राजनीति में एक अप्रत्याशित घटना मानी जा रही है।

यह घटनाएं बिहार की राजनीतिक गतिविधियों में नया मोड़ दिखाती हैं, जिससे आगामी दिनों में और भी दिलचस्प घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS