VIDEO: नकली आईपीएस वाला बच्चा बन गया स्टार! युवतियों से भरी रील बनाई, भोजपुरी गाने में लीड रोल भी मिला
personSatveer Singh
अक्टूबर 07, 2024
0
share
बिहार में नकली आईपीएस बना बच्चा आजकल वेब आधारित मनोरंजन के जरिए चर्चा में है। जहां पहले वह आईपीएस बनना चाहते थे, वहीं कुछ दिनों बाद वह प्रोफेशनल बनना चाहते थे और अब वह सब छोड़कर रील बना रहे हैं। इसके अलावा एक भोजपुरी कलेक्शन भी रिलीज किया गया है. इसका मतलब है कि सामान्य तौर पर यह व्यक्ति अपनी रिकॉर्डिंग के माध्यम से ऑनलाइन मनोरंजन के माध्यम से कुछ उत्साह पैदा कर रहा है।