0
Translate
Home  ›  अररिया  ›  बिहार समाचार

बिहार: बीजेपी सांसद के बयान के खिलाफ अररिया में भड़का विरोध, आगजनी और तोड़फोड़

"बिहार: बीजेपी सांसद के बयान के खिलाफ अररिया में भड़का विरोध, आगजनी और तोड़फोड़"

 

बिहार: बीजेपी सांसद के बयान के खिलाफ अररिया में भड़का विरोध, आगजनी और तोड़फोड़

अररिया, बिहार : बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादास्पद बयान के खिलाफ अररिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सैकड़ों की संख्या में युवा लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरे और भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई।

गुरुवार को, प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख चौक पर टायर जलाकर लगभग 5 घंटे तक सड़कों को जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने सांसद के बैनर और पोस्टर वाले गेट को तोड़ने के साथ ही नारेबाजी की, जिसमें सांसद से माफी मांगने की मांग की गई।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह का बयान

बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने के लिए कहा था, कि मुसलमानों को हिंदू बनाने की बात की। उनके इस बयान पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव का पलटवार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "इस देश की मिट्टी में सबकी महक है और आजादी में सबका योगदान है। मैं हर व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वालों के खिलाफ डटकर खड़ा रहूंगा।"

पुलिस की कार्रवाई

प्रदर्शन के दौरान, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काफी मशक्कत की। अंततः, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर जाम खुलवाने में सफलता हासिल की।

यह घटनाक्रम बिहार में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है, खासकर चुनावी माहौल में। स्थिति पर नज़र रखी जा रही है, और सभी पक्षों के बीच संवाद की उम्मीद की जा रही है। 

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS