HDFC Bank UPI बंद रहेगा! दिसंबर में दो दिनों तक नहीं होंगे पेमेंट — जानिए पूरी डिटेल्स, टाइमिंग और विकल्प
नई दिल्ली: अगर आप रोजमर्रा के पेमेंट UPI से करते हैं और आपका खाता HDFC बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दिसंबर महीने में HDFC बैंक अपनी UPI सेवाओं को दो अलग-अलग दिनों पर अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है। इस दौरान न तो पेमेंट होगा और न ही UPI कलेक्शन। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल है, क्योंकि करोड़ों ग्राहक HDFC UPI का इस्तेमाल करते हैं।
किन दिनों और किस समय बंद रहेंगे HDFC UPI?
HDFC बैंक के अनुसार, सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस के लिए इन तारीखों पर UPI बिल्कुल काम नहीं करेगा—
- 13 दिसंबर 2025 | रात 2:30 AM से सुबह 6:30 AM
- 21 दिसंबर 2025 | रात 2:30 AM से सुबह 6:30 AM
इन 4-4 घंटे की विंडो में HDFC बैंक से जुड़े सभी UPI पेमेंट बंद रहेंगे।
कौन-कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?
मेंटेनेंस विंडो के दौरान निम्न सभी सेवाएं बंद रहेंगी—
- HDFC सेविंग/करंट अकाउंट से UPI पेमेंट
- RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट
- HDFC MobileBanking ऐप पर UPI
- Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप जिनमें HDFC लिंक है
- HDFC से जुड़े दुकानदारों की UPI कलेक्शन/सेटलमेंट सेवाएं
मतलब—HDFC बैंक लिंक है तो कोई भी UPI पेमेंट नहीं चलेगा!
क्या है विकल्प?
बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है—
✔ PayZapp वॉलेट का उपयोग करें
मेंटेनेंस के दौरान PayZapp की सर्विस पूरी तरह सामान्य रहेगी।
पेमेंट, ट्रांसफर और बिल पेमेंट बिना रुकावट किए जा सकेंगे।
बैंक ने क्यों लिया यह फैसला?
HDFC बैंक ने बताया कि यह बड़ा अपग्रेड UPI सिस्टम को—
- और तेज
- और सुरक्षित
- और स्थिर
बनाने के लिए किया जा रहा है। अपग्रेड के बाद ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग बेहतर और तेज होने की उम्मीद है।
ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट
✔ ऊपर बताई गई तारीख और समय नोट करें
✔ इन घंटों में कोई जरूरी पेमेंट शेड्यूल न करें
✔ जरूरत पड़ने पर PayZapp वॉलेट का उपयोग करें
✔ दुकानदार UPI कलेक्शन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें
HDFC बैंक की इस घोषणा से करोड़ों UPI यूजर्स प्रभावित होंगे। इसलिए जरूरी पेमेंट पहले से निपटा लें, ताकि मेंटेनेंस विंडो में किसी तरह की समस्या न आए।